Friday, May 7, 2010

एएमयू की शाखा खुलने से किशनगंज का होगा विकास

किशनगंज में प्रस्तावित एएमयू की शाखा के समर्थन में लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से गुरुवार को एक बैठक ठाकुरगंज में आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सैकड़ों लोगों ने एएमयू की किशनगंज में खुलने वाली शाखा को केन्द्रीय सरकार को तोंहफा बताते हुए कहा कि शिक्षा के मामले में अत्यंत पिछड़े किशनगंज के लिए केन्द्र सरकार का बेशकीमती तोहफा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा यहां के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। बैठक में शामिल वक्ताओं ने एएमयू के विरोधियों को शिक्षा विरोधी की संज्ञा देते हुए क्षेत्र के लोगों से राजनीति से दूर होकर एक प्लेटफार्म पर आकर किशनगंज में एएमयू की शाखा के लिए संघर्षरत होने की अपील की।

 मदरसा इसलाहुह मुस्लेमीन में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार को एएमयू की शाखा के लिए जमीन आवंटित करने के लिए साधुवाद दिया गया।बैठक की अध्यक्षता काजी अब्दुल गफ्फार ने की वहीं बैठक में मुश्ताक आलम, डा. मो. शमीम अख्तर, मो. नुरुल होदा, मो. मासूम रजा, अतहर रजा, मंसूर आलम, नौशाद आलम, सईदुरर्हमान , डा. आविद हुसैन, खलिद अंसारी आदि ने शिरकत की। किशनगंज एजुकेशनल मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित बैठक में मंच संचालन रागिब अहसन ने किया। वहीं बैठक की सफलता के लिए गुलाम हसनैन, मो. गव्वर, आवेदश आदि सक्रिय थे।

No comments:

Post a Comment