Monday, May 31, 2010

केन्द्रीय विद्यालय के कामरान अफरोज ने प्राप्त किया 94 प्रतिशत अंक

28 मई को सीबीएसई 10 वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही जहां शहर के सभी विद्यार्थियों के बीच बधाई देने की होड़ लगी है। केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ खगड़ा के कमरान अफरोज ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ और सरस्वती विद्या मन्दिर मोतीबाग के सभी परीक्षार्थी सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में उत्तीण हुए हैं। इससे पहले इम्मानुएल के दसवीं बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थी को भी बधाई देने वाले का भी तांता लगा हुआ है।

 जिसमें माइकल किस्कु 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में कीर्तिमान बनाया हैं इस बालक को गणित में शत प्रतिशत अंक मिला है। स्कूल के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र मन्नवर, मनीष गुप्ता, वकार आजम, महबूब आलम, शमशेर तथा अशरफ का परीक्षाफल भी सराहनीय है। यह जानकारी प्राचार्य सुरेश कुमार दास ने दी। वहीं सरस्वती विधा मंदिर के प्राचार्य ने जानकारी दी कि उनके स्कूल सभी बच्चे सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में उत्तीण हुए जिसमें 90 प्रतिशत अंक सुमित कुमार, तुषार कुमार,अनुपम कुमार सिंह,प्रभात कुमार, अभिषेक कुमार, अभीजीत कुमार,अमित कुमार, तरूण कुमार,मयंक वत्स, ध्रुव चौधरी, संतोष कुमार, राहुल कुमार और अमित कुमार सिंह आदि हैं। वहीं केन्द्रीय विद्यालय खगड़ा के प्राचार्य डा. के.एन.एस यादव ने जानकारी दी उनके यहां सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें 20 छात्र और 16 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई थी।

उन्होंने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद कामरान अफरोज 94 प्रतिशत, नफीश फातमा 92 प्रतिशत, शादाब नैयर 90 प्रतिशत, रोनित राय 90 और दीपक झा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केन्द्रीय विद्यालय खगड़ा बीएसएफ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने जानकारी दी कि 11 वीं वाणिज्य वर्ग में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 29 मई 2010 से 16 जून 2010 तक होगा। डा. श्री यादव ने स्पष्ट किया कि दसवीं में 50 प्रतिशत मार्क के साथ उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि सीबीएसई के विद्यार्थियों प्राथमिकता दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment