स्थानीय सेंट्रल बैंक के परिसर में बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने कोर बैकिंग सेवा का उद्घाटन ंकिया। इस अवसर पर एसडीओ किशनगंज सियाराम सिंह सहित दर्जनों विशिष्ट जन मौजूद थे। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एन.के. प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी दी कि उनके क्षेत्रीय अधिकार में चार जिला पूर्णिया, कटिहार, अररिया तथा किशनगंज है। जिसमें स्थित दस शाखाओं में कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध है । किशनगंज में यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्यारह शाखा हो गई है जिससे किसी भी शाखा में राशि, ड्राफ्ट जमा कर कुछ ही घंटों में अंतराल में निकासी किया जा सकता है। इस दौरान जिला पदाधिकारी फेराक अहमद, शाखा प्रबंधक एम.ए.आलम, अनुमंडलीय पदाधिकारी सियाराम सिंह, समाजसेवी हाजी अब्दुस सुभान, नौशाद अली, अंजार हाजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Tuesday, May 25, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment