Tuesday, May 25, 2010

डीआईजी ने पौधा रोपकर किया वृक्षारोपण का शुभारंभ

उप महानिरीक्षक बीएसएफ एम.एफ. खान और समादेष्टा एस.के. सिंह ने सोमवार को स्थानीय बीएसएफ खगड़ा के परिसर में एक-एक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि आज के भौतिकवादी युग में लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जंगलों का विनाश करना शुरू कर दिया है। बढ़ते वाहन और कल कारखानों के धुंए ने वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न कर दी है। आज से 10 वर्ष पहले किशनगंज को बिहार का चेरापूंजी कहा जाता था। लेकिन अभी वर्षा कम होने की आशंका जतायी जाती है। इस तरह की विषम परिस्थितियों को देखते हुए हमलोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को चलाया। ताकि भविष्य में हमसे हमारा अधिकार और मानव जीवन और सुन्दर हो। इससे पहले उन्होंने बताया कि वृक्षों में कदम, वण नीम, एकेशिया, सफेदा, आम जैसे वृक्षों को लगाया जाएगा। ये वृक्ष बड़े होकर फल और छाया तो देंगे ही इसके साथ साथ वायु प्रदूषण से होने वाले अनेकों बीमारियों से लोगों को निजात दिलायेंगे। ये वृक्ष बड़े होकर सीमा सुरक्षा बल खगड़ा के सौन्दर्यीकरण में चार चांद भी लगाएंगे।

No comments:

Post a Comment