Wednesday, May 26, 2010

विश्वास यात्रा को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलसिया में आयोजित होने वाली विश्वास यात्रा के दौरान स्थानीय रूईधासा मैदान में निर्धारित सभा स्थल का जायजा मंगलवार को डीआईजी पूर्णियां अमित कुमर ने लिया और सुरक्षा इंतेजाम को एससपी से मंत्रणा की। श्री कुमार ने सीएम के सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। रूईधासा मैदान का परिक्रमा करने के उपरांत आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद को कई निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला, जिला मुख्यालय डीएसपी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment