Wednesday, May 12, 2010

पांच विभागों के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र का लिया हाल

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त गश्ती मंगलवार की संध्या को समाप्त हो गई । सोमवार से शुरू हुए इस संयुक्त गश्ती में प्रखंड, थाना, कस्टम, वन विभाग के साथ एसएसबी अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों, सीमा की स्थिति-पीलरों की हालात का पैदल मुआयना किया । इस संबंध में एसएसबी के सहायक समादेष्टा उपेन्द्र कुमार एवं कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि संयुक्त गश्ती से विभाग में तालमेल, तस्करी, पीलरों की जांच, लापता पीलर से रूबरू होने का मौका सभी अधिकारियों को मिला । इससे पहले एसएसबी अधिकारी श्री कुमार ने जानकारी दी कि भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को सीमा की समस्या,बाढ़ग्रस्त क्षेत्र एवं बाढ़ से बचाव तथा सीमावर्ती क्षेत्र के विकास की भी विस्तृत चर्चा की गई। इस गश्ती में एसएसबी अधिकारी उपेन्द्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण चौपाल, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद, वन विभाग से रामचंद्र प्रसाद यादव, कस्टम विभाग से निरीक्षक अजीत कुमार आदि शामिल हुए ।

No comments:

Post a Comment