Friday, May 14, 2010

मजदूरों के ज्ञापन पर डीडीसी ने किया मौके पर जांच

गुरूवार को डीडीसी उमेश कुमार ने ग्राम पंचायत कोचाधामन में मनरेगा योजना संख्या 56 की जांच की और मापी कराने का आदेश दिया। यह जानकारी प्रखंड प्रमुख कोचाधामन दयानंद मंडल ने दी और बताया कि 13 अप्रैल को सुबह जाब कार्ड संख्या 40 को दिखाते हुए एक दर्जन मजदूरों के साथ सिवानंद मंडल ने उन्हें जानकारी दी कि वे लोग जनवरी 2010 में योजना संख्या 56- कोचाधामन गयासउद्दीन कलभर्ट से भट्ठा हाट स्थित सलाम के घर तक कार्य किया जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया। पीओ और रोजगार सेवक आजकल करते हुए तीन माह का समय बिता दिया है। यह सूचना मिलते ही डीडीसी श्री कुमार कोचाधामन आए और कार्य की जांच की । प्रमुख श्री मंडल ने बताया कि डीडीसी श्री कुमार ने जेई को कार्य की मापी करने का आदेश दिया है। पीओ कोचाधामन के हवाले से सूत्रों ने बताया कि 2.18 लाख की इस योजना से जनवरी के पहले 75 हजार रुपए मजदूरों को भुगतान किया गया है। उसके बाद किसके आदेश पर मजदूरों ने कार्य किया,विभाग को जानकारी नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment