गुरुवार को आयोजित विशेष बैठक में मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए बहुआयामी व्यवस्था की गई है। साथ ही पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इस हेतु भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को विश्वास यात्रा के दिघलबैंक के तुलसिया आदि क्षेत्रों में तथा किशनगंज परिसदन रूईधासा मैदान आदि में विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, इस दिशा में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री अहमद ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
इसी अवसर पर आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन की बैठक में जिलाधिकारी फेराक अहमद ने सिविल सर्जन आई.डी.रंजन समेत सभी संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को निष्ठा के साथ गति प्रदान करें तथा पीड़ितों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक में पारिवारिक हिंसा, सामाजिक हिंसा, आर्थिक हिंसा की शिकार बीस चयनित महिलाओं को दो हजार से छह हजार रुपये तक की सरकारी सहायता देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर इस समिति की सचिव एवं राहत संस्था क संचालिका फरजाना बेगम ने इस संबंध में विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया तथा बताया कि मई 2010 तक ऐसी कुल 504 महिलाओं के मामले सामने आये हैं। जिनमें से 480 का निष्पादन हो चुका है। उन्होंने बताया कि मानव व्यापार की शिकार अथवा रेडलाइट एरिया के वैसे उपेक्षित 5 वर्ष तक के बच्चों को पांच हजार रुपया की सहयोग राशि देने पर भी विचार हुआ।
No comments:
Post a Comment