Monday, May 10, 2010

ससुराल में प्रताडि़त महिला ने डीएम से लगाई गुहार

स्थानीय कसेरापट्टी निवासी खैरून निशां घायल हालत में चार वर्ष के बच्चे को ले रविवार को समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी से ससुराल वालों के अत्याचार का दास्तान सुनाई। जिलाधिकारी फेराक अहमद ने सारी दास्तान सुनने के उपरांत थाना में प्रताड़ित करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के पति सहित ससुराल के कई लोगों पर दहेज मांगने और मारपीट करने का आरोप उसने लगाई है। दहेज के खातिर चाकू से दोनों हाथों में जख्म और शरीर पर उड़ेला गया किरासन तेल का गंध इसकी गवही दे रहा था। पीड़िता ने एक लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दे न्याय की गुहार लगाई है। उधर पुलिस मामले गंभीरता से लिया है। हालांकि समाचार प्रेषण तक वाद दर्ज नहीं किया गया था ।

No comments:

Post a Comment