Wednesday, May 5, 2010

पद रिक्त रहने से उद्यान विभाग का कार्य प्रभावित

किशनगंज जिला में फल फूलों की खेती करने वालों के लिए अनुकूल मौसम है। पर्याप्त उर्वरा शक्ति लिए हुए यहां की मिट्टी है लेकिन प्रशिक्षित किसानों एवं उचित सरकारी संरक्षण के अभाव में जिले में बागवानी की खेती को गति नहीं मिल रही है। कागज के पन्नों पर जो भी उपलब्धियां दिखाई पड़ती हो, धरातल पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है। बागवानी के लिए जो अत्याधुनिक सिंचाई सुविधा चाहिए, वैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिले के प्रभारी उद्यान पदाधिकारी संतलाल प्रसाद ने बताया कि काफी अर्से से जिला उद्यान पदाधिकारी का पद रिक्त है। अनुमंडलीय उद्यान पदाधिकारी प्रभार में थे ,जो स्थानांतरित हो चुके है। सम्प्रति उन्हे प्रभार सौंपा गया है, लेकिन इस विभाग में कर्मचारियों की घोर अभाव है। फलत: राशि का उपलब्धता के बावजूद जिले में फल फूलों मशालों एवं औषधीय पौधों की खेती को गति नहीं मिल रही है लेकिन इसे गति प्रदान करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई जारी है।

No comments:

Post a Comment