Wednesday, August 12, 2009

राष्ट्रीय बचत: विनियोग का माध्यम, आम लोग अनजान

राष्ट्र एवं राज्य के विकास में सहायक राष्ट्रीय बचत में विनियोग का ग्राफ आदर्श हालात से काफी नीचे है। इस योजना में राशि को जमा कराने के लिए और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिलास्तर पर जिला पदाधिकारी कार्यालय द्वारा व्यापक रूप से दी जानी चाहिए। यह विचार व्यक्त किया है वरीय नागरिक तेजनारायण दास ने। श्री दास राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ द्वारा मंगलवार को स्थानीय कैलटैक्स में आयोजित बैठक में बतौर संरक्षक बोल रहे थे। वहीं अभिकर्ताओं ने निवेशकों के हित में किशनगंज डाकघर द्वारा लोकल चेक देने तथा नगद भुगतान की बीस हजार की सीमा राशि को बढ़ाये जाने की मांग की है। साथ ही वित्त मंत्री से एजेंट कमीशन दर बढ़ाए जाने की मांग की, क्योंकि पिछले पन्द्रह वर्षो में महंगाई दस गुनी बढ़ गई है। उधर कटिहार डाकघर द्वारा एजेंट कमीशन पर काटे गये आयकर प्रमाण पत्र निर्गत न किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में संघ के अध्यक्ष भवेश कुमार सिन्हा, सचिव महेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, संयोजक राकेश जैन, असीम दास, महावीर अग्रवाल, आर.दास, मनोज दास, दिलीप सिन्हा व अन्य अभिकर्ता शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment