Thursday, August 20, 2009

भीषण कटाव से लौचा पंचायत में एक दर्जन घर नदी में विलीन

पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिस के बीच कौल नदी के क्षेत्र में भीषण कटाव जारी है। मंगलवार की रात्रि से बुधवार के बीच बहादुरगंज लौचा पंचायत स्थित हाट टोला गांव में अबतक दर्जन भर गरीबों के घर नदी की घारा में समा गया है । आगे भी, खासकर रात्रि के दौरान कटाव की भीषण आशंका को भांपकर लोग अपने-अपने घर खाली करने में लगें है । गांव के रास्ते में निर्मित कलभर्ट भी नदी में बह गया है।

मुखिया प्रतिनिधि सेरोउद्दीन दीवाना ने कटाव स्थल से यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर गांव के जमालउद्दीन ,जाकिर, शोहराब , आबिद , लोटना,जायदा खातून , जियाबुल ,संजरी ,जूबेर ,शाहिद ,मो. हसीख, कमाल व सायदा खातून आदि के फूस व टीन से निर्मित घर नदी की धार में समा चुका है । प्रशासनिक स्तर पर अबतक कोई समुचित पहल नहीं की गई है । मुखिया दीवाना ने जिला प्रशासन का ध्यान कटाव पीड़ितों की ओर आकृष्ट करवाते हुए यथाशीघ्र राहत सामग्री की मांग की है ।

No comments:

Post a Comment