Tuesday, August 11, 2009

मेगा ऋण शिविर में करोड़ों की परिसंपत्तियां वितरित

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सौजन्य से सोमवार को स्थानीय टाउन हाल में आयोजित मेगा ऋण शिविर में 1,126 लाभुकों के बीच 5 करोड़ 98 लाख 30 हजार रुपये की परिसंपत्तियां वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमुनि प्रधान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। ऋण लेने वाले लाभुकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऋण को समय पर अवश्य लौटा दे। शिविर में स्वयं सहायता समूह के 15 गु्रपों के बीच 26 लाख 70 हजार, 748 केसीसी लाभुकों के बीच 37 लाख तथा ट्रैक्टर ,बोलेरो, मारुति व दुकान के लिए अन्य लाभुकों के बीच ऋण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मंच का संचालन बैंक कर्मी साकेत कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर उ।बि।ग्रा। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अररिया के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार अम्बष्ठ, अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता, चंदन बागची, डीडीएम नाबार्ड संजय मिश्रा, उ.वि.ग्रा. बैंक के कैलटैक्स चौक के वरीय प्रबंधक नकी अनवर, वरीय प्रबंधक सह समन्वयक किशनगंज राज नारायण प्रसाद, समीम अहमद अंसारी, प्रवेज अख्तर, अविनाश कुमार व अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment