Wednesday, August 26, 2009

आयकर सर्वे दल ने किया डा. सिन्हा के क्लीनिक मे छापामारी

आयकर विभाग पूर्णिया एक सर्वे दल दल 25 अगस्त को स्थानीय सिन्हा क्लीनिक में छापामारी करके काले धन की जांच के लिए रोगियों की पर्चियों और रोगी पंजिका मिलान किया । दल का नेतृत्व कर रहे आयकर अधिकारी पी। के घोष ने बताया कि सिन्हा क्लीनिक के संचालक डा। ए.के सिन्हा के आयकर विवरणी और आज जब्त रोगियों की पर्चियों के मिलान के बाद ही वस्तु स्थिति साफ होगी।
यह प्रक्रिया पूरी होने में 12 से 36 घंटे लग सकते हैं। फिलहाल मौके पर डा. ए. के. सिन्हा सर्वे दल का सहयोग कर रहे हैं। इससे पहले सर्वे दल के अधिकारी दोपहर 12 बजे क्लीनिक में छापामारी करने पहुंचे और रोगियों से पर्चियां लेकर उनका मिलान रोगी पंजिका से करने लगे। उस समय डा. सिन्हा निश्चिंत होकर इमरजेंसी वार्ड में रोगियों की आपरेशन कर रहे थे। मरीजों की संख्या लगभग तीस थी और वे सभी सहमे हुए थे। पांच बर्दीधारी राइफल लिए मुस्तैद थे और बाहर लालबत्ती लगी एक बोलेरो खड़ी थी जिस पर आयकर विभाग भारत सरकार लिखा हुआ था, भीड़ जमा थी। गौरतलब है कि आयकर विभाग की डा. ए.के. सिन्हा के क्लीनिक पर छापामारी पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक बड़ा हजूम क्लीनिक बाहर जमा हो गया।

No comments:

Post a Comment