Wednesday, August 12, 2009

पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष ने दर्ज किया दर्जनों पर प्राथमिकी

पहाड़कट्टा पुलिस दल पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ाने को लेकर थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार ने कुल एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला स्वयं दर्ज किया है। इसमें पांच नामजद है। घटना 09 अगस्त के रात्रि की है। जब हैकलबाड़ी से एक वारंटी अभियुक्त तजरुल पिता दिलमोहम्मद को गिरफ्तार किया गया, तभी एक दर्जन लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव व लाठी डंडा से वारकर जबरन अभियुक्त को छुड़ा लिया। मामला कांड संख्या 129/09 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 225, 333, 504 तथा 506 के तहत दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार अपने सअनि भुवनेश्वर दुबे, गार्ड हवलदार सुरेश प्रसाद यादव, सिपाही, अनिल कुमार यादव, अशोक सिंह, शारदा रंजन तथा चौकीदार अश्रि्वनी कुमार, जमातुल, तैयब व नुर मोहम्द के साथ पुलिस जीप से फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए निकले थे। तभी हैकलबाड़ी के पास तजरुल जिनपर जीआर 653/01 के तहत एसडीजेएम के न्यायालय से वारंट निर्गत था पर नजर पड़ी और गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी समय एक दर्जन लोग जिसमें सात आठ अज्ञात थे,हथियारों से लैस होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अभियुक्त को जबरदस्ती छुड़ा लिया। थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार के अनुसार यदि उस वक्त पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने पर अड़ जाती तो अप्रिय घटना की आशंका से इनकार नही किया जा सकता । इस कारण पुलिस बैरंग थाना लौट गई। घटना में सअनि भुवनेश्वर दूबे को चोटे भी आई। इस मामले में पांच सरकेतु, गाठू, दिल मोहम्मद, आदिल तथा मो। रफीक नामजद अभियुक्त बनाए गए है।

No comments:

Post a Comment