Friday, August 14, 2009

अक्षर आचल : दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

अक्षर आंचल कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के धीमटोला संकुल संसाधन केन्द्र में गुरुवार को दो दिवसीय अवासिय प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। मध्य विद्यालय धीमटोला के प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद सिंह, संकुल समन्वयक अकिल आजम व शिक्षा कर्मियों की उपस्थिति में पूर्व मुखिया सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुरूआत किये। बाद में प्रशिक्षक मंजर आलम, महबूब आलम व तृप्ति चटर्जी ने पहले बैच के पचास प्रशिक्षार्थियों के बीच योजना के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दिये एवं लक्ष्य प्राप्ति को लेकर समुचित गुर सिखाये।

बताया गया कि किस तरीके से पोषक क्षेत्र में 15-35 आयु वर्ग की निरक्षर महिलाओं को साक्षर किया जाना है। गौरतलब हो कि इससे पहले रहमानगंज सीआरसी में दो अलग-अलग बैचों में कुल 100 प्रशिक्षणार्थियों को योजना पर आधारित दो दिवसीय यह प्रशिक्षण प्रदान की गयी थी। धीमटोला केन्द्र के बाद अब तीसरे केन्द्र पर प्रशिक्षण आयोजित होनी है।

No comments:

Post a Comment