Monday, August 3, 2009

भूमि का अधिग्रहण, गगन के सितारे उतर आएंगे जमी पर: विधायक

महानंदा के पावन तट पर सर सैयद द्वारा स्थापित अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के परिसर के लिए 260 भूमि के अधिग्रहण से गगन के सितारे जमी पर उतर आएंगे, यह निश्चित हो गया है,लेकिन सितारों को उतरने तक तब तक हमें सोना नही है। यह बात स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने कही। वे एक अगस्त को इस खुशी के अवसर पर सच्चर कमेटी, केन्द्र सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला प्रशासन को खिले मन से बधाई तथा यूनीवर्सिटी परिसर को खोलने का विरोध करने वालों की कठोर लहजे में निंदा कर रहे थें।

विधायक श्री ईमान ने इस बावत जारी बयान में बताया कि सच्चर कमेटी की सिफारिश में रेखांकित मुसलमानों की दयनीय आर्थिक शैक्षणिक ,राजनैतिक एवं सामाजिक स्थिति के आलोक में एएमयू परिसर सीमांचल के लिए बहुत बड़ी बात है। शिक्षा प्रेमी इस उपलब्धि को स्वप्न का दर्जा प्रदान कर रहे हैं। केन्द्र सरकार जिसने इसकी स्वीकृति दी, राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जिन्होंने किशनगंज में जमीन उपलब्ध कराने का ऐलान किया और जिला पदाधिकारी फेराक अहमद जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए जमीन का अधिग्रहण किया,सभी को किशनगंज की आवाम पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखेगी ।

No comments:

Post a Comment