Monday, August 10, 2009

कनेक्शन के लिए एक सौ रुपये मांगने का आरोप

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत हवाकोल पंचायत के ग्रामीण इलाकों में गरीब, मजबूर खेतिहर किसान व मजदूरों को लाइन देने के एवज में एक सौ रुपये प्रति यूनिट की वसूली की जा रही है। जो पैसा देने में असमर्थ है उनके घरों में तार नहीं लगा गया है। रविवार को मोसमात घिनीया देवी पति स्व। अबीर लाल यादव, बैजनाथ यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर में बिजली का तार नहीं लगाया और एक सौ रुपये मांगा जो उनके पास नहीं था।

गौरतलब हो कि आजादी के बाद टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत में बिजली का तार लगाया जा रहा है। अभी तक गमहरिया यादव टोला, नाई टोला, कहार टोल, मुस्लिम टोला, खजुरबाड़ी आदि स्थानों में तार लगाया जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की विफलता और विभाग की अकर्मठता के कारण प्रखंड वासियों ने सामूहिक रूप से बताया कि कुछ महीनों में बिजली, सिंचाई का विधिवत संचालन में सुधार नहीं किया गया तो वे लोग मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेगे। मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद पंडित, उपाध्यक्ष मो. करीमुद्दीन, सचिव उदयानंद मंडल एवं अन्य पंचायतों के मुखिया इस मौके पर मौजूद थे। पंचायत समिति सदस्य गण व स्थानीय बुद्धिजीवि नागरिक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment