Wednesday, August 26, 2009

सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

मंगलवार को कोल्था पंचायत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन किशनगंज के सौजन्य से सिलाई, कटाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन मसीहा फाउंडेशन की ओर से मो. फारुक डांगी बस्ती की अध्यक्षता में की गई। कोल्था पंचायत के कुसयारबाड़ी गांव के तीस बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु केन्द्र द्वारा एक सिलाई कटाई प्रशिक्षण केन्द्र का 25 अगस्त को उद्घाटन किया गया जिसमें छह माह का प्रशिक्षण प्रशिक्षिका नवसावा प्रवीण के द्वारा देकर इन बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उद्घाटन के पश्चात मसीहा फाउंडेशन के सचिव सह नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय सेवा कर्मी इंजिकल हांसदा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में एक सिलाई मशीन सहित सभी आवश्यक सामग्री दिया गया है। जिसके तहत छह माह का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान बुनियादी जन कल्याण समिति के सचिव नौशद अली, साहिद आलम युवा साथी सहित दर्जनों गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment