Friday, August 21, 2009

पांच मोहल्ले में शिक्षा का अलख जगा रही बालाजी वेलफेयर

स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के छह मोहल्ला में रोटी के चक्कर में परेशान अभिभावकों के जो बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं,उन्हें स्थानीय बला जी वेलफेयर के सचिव मिक्की साह कोचिंग की सुविधा देते हैं। यह आदत बी. काम. पास मिक्की कों तीन मई 2003 में पड़ी। उस दिन वे हम उम्र के आकाश, प्रकाश, नवीन, ललित, राहुल, विशाल और बतौर अध्यक्ष 42 वर्षीय शंकर महेश्वरी को अपने साथ जोड़कर 13 बच्चों को स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के धर्मगंज, दिलावर गंज, रेलवे कालोनी ,ठाकुरबाड़ी, धर्मशाला रोड व डुमरिया भंट्टा से बीड़ी आदि पीते हुए पकड़ कर ले आए। सभी को नया वस्त्र दिए।

उन्हें स्कूल आने की प्रेरणा दी। उन्हीं में से 2008-09 के विहार बोर्ड की परीक्षा देकर चार बच्चे प्रथम,चार बच्चे द्वितीय व दो बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए। तीन बच्चे स्थानीय बाल मन्दिर जैसे अत्यन्त महंगे स्कूल में, वह भी निशुल्क पढ़ रहे हैं। इस समय कुल दो सौ बच्चे हैं। समाज के सहयोग से आठ शिक्षक नियुक्त हैं। साथ ही किशोरी उम्र की 40 लड़कियों को सिलाई का नि:शुल्क परीक्षण भी दिया जा रहा है। संस्था प्रशिक्षित हो चुकी किशोरियों को मुफ्त सिलाई मशीन देकर उनकी विदाई करती है।

No comments:

Post a Comment