Thursday, August 13, 2009

वित्त रहित इंटरमीडिएट कालेजों के जांच शुरू : गणेश

वित्त रहित महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं सचिवों को सरकार के सकारात्मक शिक्षा नीति में सहयोग करना चाहिए , ताकि 30 अगस्त तक सभी महाविद्यालयों का जांच पूरा हो सके। ये बातें बिहार वित्त रहित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डा। गणेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को किशनगंज में एम।एच.आजाद नेशनल कालेज के प्राचार्य के आवास में पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन के प्रधान सचिव ने सभी वित्त रहित महाविद्यालयों की जांच का जिम्मा संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा है।

श्री सिंह ने प्रधानाचार्यो एवं सचिवों से जांच प्रक्रिया में सहयोग देने की अपील की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति की जो घोषणा की है। इस दिशा में सरकार कार्य सराहनीय है। उन्होंने बताया कि सितंबर के अंत कर्मचारियों को राशि का भुगतान ही आशा है। इस मौके पर एम.एच. आजाद नेशनल कालेज के प्राचार्य प्रो. शब्बीर अहमद, प्रो. मंजूर आलम, प्रो. मोहल लाल सिंह, प्रो. उपेन्द्र सिंह, रतन साहा काली महिला महाविद्यालय के आदित्य प्रसाद, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment