Monday, August 24, 2009

आपदा में फंसे लोगों की सेवा साक्षात इबादत : सांसद

किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच व तेरापंथ युवक परिषद द्वारा कुल चार पिकप रात सामग्री जिले के बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों में 22 अगस्त को भेजा गया जिसे स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक ने किशनगंज से रवाना किया। किशनगंज जाप्र के अनुसार स्थानीय नेमचंद्र रोड से दो गाड़ियों में चुड़ा, गुड़, मुरी, बिस्कुट, मोमबत्ती, दियासलाई, चावल, नये कपड़े आदि भरकर स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक द्वारा हरी झंडी दिखाकर कोचाधामन एवं दिघलबैंक प्रखंड भेजा गया।
इस अवसर पर सांसद असरारुल हक काशमी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मारवाड़ी युवा मंच यह जो सेवा का कार्य कर रहा है वह वाकई सराहनीय है। मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज शाखा के अध्यक्ष प्रमोद वैद ने कहा कि जन सेवा हमारा प्रमुख कार्य है। इस कार्य के लिए हमारी टीम हमेशा तत्पर रहती है, आज हमारी पहली खेप जा रही है। अगर आवश्यकता हुई तो हम और राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में भेजेंगे। श्री वैद ने किशनगंज मारवाड़ी समाज को इस जनपयोगी कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस के नेता ललित मित्तल, बिन्दु शेखर लाहोरी, मायुम सचिव विनीत अग्रवाल, कांतिलाल छाजेड़, प्रदीप डागा, कमल मित्तल, विरेन्द्र दुग्गड़, राजेश जालान, विमल मित्तल, विजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, दिनेश पारीक सहित अनेक युवा मंच के सदस्य उपस्थित थे।

किशनगंज काप्र के अनुसार दूसरी ओर तेरापंथ भवन से तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज द्वारा किशनगंज में दो-तीन दिनों में अचानक आई बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ दो पिकअप वैन राहत सामग्री रवाना की गई। जिसको समाज के वरिष्ठ जनों पुखराज बागरेचिया, पुखराज बाफना, नरेश सेठिया, मोहन लाल लुणीया व कांतिलाल छाजेड़ के उपस्थित में सांसद श्री हक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत वितरण में राजेश वैद, संजय पींचा, कमल कोठारी, संजय वैद, उमेश चोरड़ीया, अमीत सुराणा, जीतेन्द्र आदि युवक गये है। बिशनपुर निप्र के अनुसार स्थानीय उच्च विद्यालय में मारवाड़ी मंच द्वारा सैकड़ों परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई। दिगलबैंक निप्र के अनुसार स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कई राहत शिविरों में तेरापंथ युवक परिषद के स्वयंसेवियों द्वारा राहत सामग्री बांटी गई।

No comments:

Post a Comment