Friday, August 21, 2009

जिले के तीन प्रखंड बाढ़ एवं कटाव से प्रभावित

उपविकाश आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी ललन जी ने जिले के तीन प्रखंड ठाकुरगंज , दिघलबैंक एवं टेढ़ागाछ क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव की स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम एवं तीनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों एवं पीड़ित जनता से सम्पर्क बनाए रखने, उपलब्ध सारी सुविधाऐं सुलभ कराने का निर्देश दिया है । उन्होंने बताया कि उन पदाधिकारियों को नाव मुहैया कराने तथा विस्थापित हो चुके परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित करने का भी आदेश दे दिया गया है ।

उन्होंने यह भी बताया कि उन सभी से उनका सम्पर्क बना हुआ है स्थिति की गहनता को परखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। राहत के लिए पर्याप्त आनज भंडार है । क्षेत्र में स्थिति की पुरी जानकारी लेने तथा बाढ़ एवं कटाव पीड़ितों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए डी.सी. एलआर के साथ दौरे पर निकले अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड की स्थिति बहुत खराब है। लगभग दो दर्जन गांव मैची ,कनकई ,बुढ़ी कनकई एवं महानंदा एवं डोक नदी कि जलस्तर में अचानक वृद्धि हो जाने के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं।

No comments:

Post a Comment