Wednesday, August 12, 2009

नेशनल डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य पर शशी निकाय ने दर्ज कराई प्राथमिकी

धोखाधड़ी का मामला एमएचए नेशनल डिग्री कालेज ठाकुरगंज के प्रभारी प्रधानाचार्य पर महाविद्यालय शशि निकाय के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल द्वारा ठाकुरगंज थाना में कांड संख्या 151/09 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि में 10 अगस्त को दर्ज करा दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदन में कहा गया है कि कुल सचिव भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा का पत्रांक जीएस 655/09 (ए) 1139 दिनांक 29।7।09 के आलोक में मामला दर्ज किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्ति संबंधी संकल्प के आलोक में एमएचए नेशनल डिग्री कालेज ठाकुरगंज द्वारा समर्पित अभिलेख में ख्वाजा एकरामुल हक व्याख्याता इतिहास विभाग सह प्रभारी प्रधानाचार्य का स्नातकोत्तर अंक पत्र जांच के दौरान फर्जी पाया गया है। विश्वविद्यालय ने इसे अत्यंत गंभीर धोखाधड़ी माना और कुल सचिव के आदेश के आलोक मे निर्देश दिया कि ं प्रभारी प्रधानाचार्य ख्वाजा एकरामुल हक पर प्राथमिकी दर्ज किया जाय। थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने आवेदन के आलोक में कांड अंकित कर कांड का अनुसंधान का भार अवर निरीक्षक कामेश्वर मिश्रा को सौंपा है।

No comments:

Post a Comment