Wednesday, August 26, 2009

तेरह सौ एकड़ भूमि का विवाद पकड़ा तूल, पथ जाम

पुनर्वास की जमीन को लेकर रिफ्यूजी उद्धार संग्राम समिति ने बिहार-बंगाल जोड़नेवाली मुख्य सड़क पथ को मंगलवार को अवरुद्ध कर दिया। जिससे पोठिया-इस्लामपुर पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णरूपेण बंद रहा और आमजनों को कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस बाबत संग्राम समिति के सचिव ललित दास तथा अध्यक्ष हरिदास ने बताया कि 26 अगस्त को आमबागान वाला रास्ता तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को एक साथ बंद किया जायेगा। मौके पर वे लोग पुनर्वास जमीन के विवाद के लिए संयुक्त रुप से बंगाल तथा बिहार प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है।

स्मरणीय है कि पुनर्वास की लगभग तेरह सौ एकड़ जमीन पर आंदोलनकारी अपना हक जता रहे है जिस पर बिहार के लोगों खासकर आदिवासियों का वर्षो से कब्जा है। वहीं आगाह करना ठीक होगा कि 26 अगस्त को प्रस्तावित रास्ता रोको आंदोलन से मुख्य पथ बाधित होने पर पोठिया के लोग आम बागान कच्ची सड़क होकर इस्लामपुर व बिहार के लोग बंगाल प्रवेश में प्रवेश नही कर सकें, शायद इसीलिए मुख्य पथ के अलावा अन्य सड़क मार्गों को अवरुद्ध करने की चेतावली समिति के सदस्यों ने दिया है ।

No comments:

Post a Comment