Monday, August 3, 2009

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैम्पस का शिलान्यास शीघ्र

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैम्पस का किशनगंज में शीघ्र ही शिलान्यास स्वयं बिहार के मुख्यमंत्री करे, इस हेतु उनसे किया किया जाएगा विशेष निवेदन । यह जानकारी जिला पदाधिकारी ने की फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर उस कैम्पस के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने के बाद उसी स्थल पर पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होंने बताया कि तत्काल किशनगंज एवं कोचाधामन प्रखंड की 260 एकड़ सरकारी जमीन का विश्वविद्यालय कैम्पस के लिए अधिग्रहण किया जायेगा और आवश्यकता हुई तो और लगभग 40 एकड़ जमीन का अधिग्रहण और होगा, कुल लगभग 300 एकड़ जमीन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का प्रस्तावित कैम्पस बनेगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र से नजदीक आवागमन की दृष्टि से उपयुक्त यह सर्वाधिक उपयुक्त जगह है । जो नदी के किनारे स्थित है।
उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय कैम्पस की स्थापना हो जाने के बाद मुस्लिम बहुल किशनगंज का नाम न केवल राष्ट्रीय मानचित्र पर छा जायेगा बल्कि किशनगंज के निकटवर्ती क्षेत्रों में बसे लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल जायेगा । साथ ही लोगों की गरीबी भी दूर हो जायेगी। स्थल चयन में जिन लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख है आरक्षी अधीक्षक चन्द्रशेखर चौरसिया आजाद, उपविकाश आयुक्त ललन जी, अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह जिला ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक व्यास मूनिप्रधान, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, डी। सी।एल. आर. एवं आला पदाधिकारी तथा चयनित स्थान को दिखाने के लिए कर्मचारीगण ।

No comments:

Post a Comment