Monday, August 10, 2009

सर्किट हाउस में आज लगेगा महिला आयोग की अदालत

दस अगस्त को स्थानीय सर्किट हाउस खगड़ा में महिला आयोग बिहार की अदालत लगेगी जिसमें किशनगंज के दर्ज वाद की काउंसिलिंग होगी। यह जानकारी दूरभाष पर विधानपार्षद सह माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज के निदेशक डा।दिलीप कुमार जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की पीड़ा को महिलाएं आज महिला आयोग में दर्ज करा सकती हैं। इस संबंध में दूरभाष पर संपर्क करने पर महिला आयोग बिहार प्रदेश लेशी सिहं ने एक सवाल पर जानकारी दी कि वे किशनगंज में दो दिन रहेगी। पहले दिन सर्किट में हाउस में पटना में दर्ज वादों की काउंसिलिंग और नये वादों को निबंधित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके आलावा वे 11 अगस्त को जेल की विजिट करेगी और वहां से लौटने के बाद डीएम-एसपी के साथ एक बैठक करके महिलाएं की समस्याएं से जुड़ी बातों पर विमर्श करेंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पंचायत राज की महिला जन प्रतिनिधि अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगी। इसके अलावा इन्दिरा आवास की महिला लाभार्थी भी अपनी समस्याएं सुना सकती हैं। उन्होंने बताया कि कन्या विवाह योजना के चेक से जो लोग वंचित हैं,उनकी भी समस्याएं महिला आयोग दस अगस्त को सुनकर मौके पर ही निष्पादित करने का प्रयास करेगी।

No comments:

Post a Comment