Wednesday, August 12, 2009

सांसद ने किया अमौर से शिलान्यास का श्री गणेश

स्थानीय सासंद मौलाना असरारुल हक काशमी ने 11 अगस्त को पहला शिलान्यास पूर्णिया जिला के आमौर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोरैया गांव से रसील घाट तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क का किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुन्दर कार्य उनकी प्राथमिकता है। विकास कार्य में क्षेत्रीय लोगों का अप्रतिम सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सड़क ही विकास की नींव है। इसके बिना विकसित समाज की कल्पना करना बेमानी है।
इस अवसर पर अमौर के विधायक जलील मस्तान ने कहा कि जहां पर सड़क बन जाती है,उसके अगल-बगल की जमीनों का मूल्य में कई गुणा की वृद्धि हो जाती है। इसी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क का कितना महत्व है और किस प्रकार बाहर की पूंजी सड़क बनते ही गांव में आनी शुरू हो जाती है। वायसी के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. सलीम और आमौर के प्रखंड अध्यक्ष सहित मौके सैकड़ों लोग शिलान्यास समारोह में मौजूद थे। गौरतलब है कि सड़क कुल लम्बाई नौ किलोमीटर है।

No comments:

Post a Comment