Monday, August 31, 2009

रसल उच्च विद्यालय में शिक्षकों का अभाव, पढ़ाई प्रभावित

शिक्षा, परीक्षाफल व अनुशासन के क्षेत्र में वर्षो तक परचम लहराने वाला ब्रिटिशकालीन रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में विषयकार शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । विद्यालय में शिक्षकों के कुल उन्नीस स्वीकृत पदों के एवज में मात्र दस शिक्षक पदस्थापित हैं, जिसमें छह नियमित के अलावा चार नियोजित शिक्षक हैं, जिनके ऊपर कक्षा नौ और दस के 650 छात्रों के पठन-पाठन का भार है।
विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्याक के अनुसार बदौलत भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास व संस्कृत विषयों के शिक्षक की पदस्थापना नहीं है। जबकि हिन्दूी, उर्दू, फारसी, अंग्रेजी व कम्प्यूटर के एक एक शिक्षक हैं। शिक्षकों की कमी के अलावे विद्यालय का कक्षा भवन जर्जर अवस्था में है। दो कमरे का छत धंस जाने के कारण बंद हैं। करीब पन्द्रह कम्प्यूटर, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेलकूद सामग्री व वृहत खेल मैदान से लैस रसल उच्च विद्यालय वर्ष 1939 में तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत के दौरान किशनगंज के एसडीओ सर रसल के अपेक्षित सहयोग से विद्यालय की स्थापना हुई थी। जिस कारण विद्यालय का नाम रसल के नाम पर है।

No comments:

Post a Comment