Monday, August 31, 2009

कक्षा नौ की एक छात्रा ने बचाई प्रभावित परिवार को एड्स से

27 अगस्त को दोपहर तीन बजे के आसपास नेहरू युवा केन्द्र के जिला परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार ने जिला समन्वयक किशनगंज एड्स नियंत्रण समिति चतुरानंद ठाकुर के मोबाइल पर सूचना दी कि सीमलबाड़ी किशनगंज स्थित इंदिरा गांधी टीन क्लब की सदस्या सुश्री आरती कुमारी ने फोन पर सूचना दी है कि उनके गांव में एक व्यक्ति को एचआईवी हो गया है। यह समाचार मिलते ही जिला समन्वयक चतुरानंद ठाकुर नेहरू युवा केन्द्र के रंजीत कुमार के साथ सीमलबाड़ी पहुंचे और संक्रमित व्यक्ति के परिवार को एचआईवी से संबंधित पूरी जानकारी दी। श्री कुमार ने पीड़ित जनों को सलाह दी कि संक्रमित व्यक्ति को एआरटी सेंटर से दवा मिलेगी, जिसे समय पर खाते रहना है। साथ ही समझाया कि ये काफी कमजोर हो चुके है, इसलिए संभवत: पुरानी शक्ति प्राप्त करने में एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा। श्री कुमार ने संक्रमित व्यक्ति की पत्‍‌नी को सदर अस्पताल ले जाकर स्वयं की भी जांच कराने की सलाह दी। वहीं जिला समन्वयक चतुरानंद ठाकुर ने बताया कि ये एक बड़ी सफलता है। सामाजिक भय टूट रहा है,युवा खुलकर सामने आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment