Monday, August 31, 2009

विधायक अख्तरूल बने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य

तीस अगस्त को किशनगंज विधायक अख्तरूल ईमान निर्विरोध विधानमंडल से बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य बन गए है। दिनांक 30 अगस्त को इसकी घोषणा की गई। यह जानकारी स्वयं विधायक अख्तरूल ईमान दी। वे निर्विरोध निर्वाचित होने पर समर्थन देने के लिए मुस्लिम विधायकों, मुख्य रूप से बहादुरगंज के विधायक तौशीफ आलम,बायसी के विधायक रुकमुद्दीन, आमौर के विधायक जलील मस्तान, अहमद जलील, डा। इजहार अहमद, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता शकील अहमद, विधान परिषद में विपक्ष के नेता गुलाम गौस और सदस्य तनवीर आलम के प्रति हार्दिक आभार जता रहे थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की सदस्यता के लिए बिहार विधान मंडल से एक विधायक या विधान पार्षद को चुना जाना था जिसका निर्वाचन केवल मुस्लिम सदस्य ही करते है। इसके लिए राजद से अख्तरूल ईमान एवं जदयू से विधान पार्षद हारुण रशीन का नामांकन हुआ था किंतु हारुण रशीद ने अंतिम समय में दिनांक 19.08.09 को अपना नामांकन श्री ईमान के पक्ष में वापस ले लिया। इस प्रकार दिनांक 30 अगस्त को निर्धारित तिथि में वोट की नौबत नहीं आई और श्री ईमान निर्विरोध निर्वाचित हो गये। इससे पहले श्री ईमान ने बताया कि जदयू के सांसद श्री अली को भी निर्विरोध सदस्य घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment