Monday, August 31, 2009

रोपाई-बुआई और आहरण में विलम्ब से डीजल अनुदान बना सफेद हाथी

स्थानीय प्रखंड के किसानों के लिए सरकारी डीजल अनुदान योजना हेतु नौ लाख पन्द्रह हजार रुपये की राशि सभी बीस ग्राम पंचायतों में बैंक द्वारा कलेक्शन में देरी, रोपाई व बुआई के संबंध में दिशा निर्देश की कमी, खरीदे गये डीजल का मेमो सहित अन्य वजहों के कारण सहित पैक्स चुनाव की व्यस्तता के चलते डीजल की अनुदान राशि वितरण होने में देरी हो रही है। नाम नहीं छापने के शर्त पर कई मुखिया व सचिव ने यह जानकारी दी।
इससे पहले बीडीओ कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि बाईस जुलाई को चेक के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रल्हाद लाल ने प्रत्येक पंचायत को 45,750 रुपये की राशि बांटी थी जिसे पंचायत के मुखिया व सचिव के माध्यम से कृषकों के बीच वितरण किया जाना है। एक सवाल पर जानकारी मिली कि कुल तीन हजार एक सौ पन्द्रह चिह्नित कृषकों के बीच राशि का वितरण संबंधित पंचायत के माध्यम से किया जायेगा, जबकि विभिन्न अड़चनों के वजह से डीजल अनुदान की राशि अबतक वितरित नहीं की गयी है। डीजल अनुदान की सहायता पाने वाले किसान भी परेशान हैं।

No comments:

Post a Comment