Tuesday, August 4, 2009

मोबाइल चिकित्सा वैन गरीबों के लिए वरदान

मोबाइल चिकित्सा वैन ग्रामीण क्षेत्रों में सहज व सुलभ चिकित्सा प्रदान करने का एक अनोखा अस्पताल है। यह आने वाले दिनों में गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। ये बातें सिविल सर्जन डा। आई।डी.रंजन ने कही। मौका था मोबाइल चिकित्सा भान के शुभारंभ का। सोमवार को सदर अस्पताल से राष्ट्रीय ग्राीमण स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से मोबाइल चिकित्सा स्वास्थ्य वैन को सीएस श्री रंजन ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चलंत स्वास्य सेवा से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को घर बैठे इलाज किया जायेगा।

इस वैन में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन, आपरेशन थियेटर, यूसीजी के अलावे सर्जिकल व मेडिकल से सुसज्जिात है। उन्होंने बताया कि मुफ्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाई भी मरीजों को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन वैन जिले के दो गांवों का दौरा करेगी। यह लगातार तीन वर्षो तक चलता रहेगा। भान में चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ कतार में खड़े मरीजों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन सेट भी लगाया गया है। ताकि ईलाज के कराने आए मरीजों ऊबे नहीं। अभियान के प्रथम दिन कोचाधामन प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी और रहमतपाड़ा गांवों का दौरा किया। इस मौके पर डा. जी.पी.पांडेय, डा. एन.के.प्रसाद, डा. उमा शंकर भगत के अलावे परियोजना के जिला प्रभारी डा. असीम सेन भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment