Tuesday, August 18, 2009

स्कूली बच्चे, दो वर्षो में क्षेत्र में लगे 18 सौ पौधे : रेजर

प्रखंड क्षेत्र के तीन उच्च विद्यालयों तथा नौ मध्य विद्यालय के लगभग 18 सौ बच्चों द्वारा 18 सौ पौधे वर्ष 2006/07 तथा 2008/09 के दौरान लगाया गया है, जिसमें विभाग द्वारा इन पौधों को उचित रख रखाव हेतु प्रधानाध्यापकों के हवाले से प्रति बच्चा 100 रुपये प्रतिवर्ष तीन साल तक भुगतान किया जाएगा। फिलहाल इसके लिए अब तक विभाग द्वारा एक लाख 77 हजार 256 रुपये दिए गये है। क्षेत्रीय वन पदाधिकारी विमल कुमार ने इससे पहले बताया कि विभाग द्वारा धुमनियां नवोदय विद्यालय से लगभग 13 किमी दूरी तक छतरगाछ - केटीजी पथ के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण, चिचियाबाड़ी से इस्लामपुर सड़क के दोनों किनारों में वर्ष 2006/07 में 37 हजार पांच सा पौधे, पोठिया प्रखंड मुख्यालय से केचकेची पाड़ा तक वर्ष 07/08 के दौरान 20 हजार पौधो लगाया गया है। पर्यावरण विद सह छतरगाछ पंचायत राज के मुखिया मो. सलमान ने इस बाबत बताया कि यहां की जलवायु तथा मिट्टी सुरजापुरी आम, कटहल, पीपल तथा कदम के लिए काफी उपयुक्त है। इसलिए विभाग द्वारा किसानों को इनका भी पौधा आपूर्ति करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment