Wednesday, August 12, 2009

उपप्रमुख चुनाव में सादिक आलम निर्वाचित

उपप्रमुख के लिए हुए चुनाव में सादिक आलम ने जहीउद्दीन को 15 मतों से हरा दिया। सादिक को कुल 22 मत प्राप्त हुआ वहीं उनके प्रतिद्वंदी जहीरउद्दीन को मात्र 07 मत। कुल 29 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। एममात्र सदस्य पूर्व प्रमुख आजरा खातून चुनाव से दूर रही। पूरी चुनाव संपन्न प्रक्रिया कराने के लिए एसडीओ खुर्शीद आलम बतौर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे, जबकि चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में डीआरडीए डायरेक्टर व्यासमूनि प्रधान। मंगलवार को हुए उपप्रमुख के लिए चुनाव में वर्तमान प्रमुख शोहरत जबी गुट के ही दो समर्थक सादिक आलम तथा जहीरउद्दीन आपस में टकरा गये।

चुनाव से पूर्व सर्वसम्मति बनाने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आखिरकार दोनों सदस्यों ने उपप्रमुख पद के नामांकन किया । फलस्वरूप मत विभाजन में सादिक आलम भारी पड़े और निर्वाचित घोषित किये गये। चुनाव के बाद एसडीओ ने श्री आलम को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान समिति सदस्यगण के अलावा बीडीओ रामकुमार पोद्दार भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment