Wednesday, August 19, 2009

प्रमंडलीय प्रतियोगिता को ले ऐथलेटिक्स, कबड्डी और खोखो के खिलाड़ी चयनित

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक पूर्णिया में आयोजित प्रमंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला से खोखो, कबड्डी व एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का चयन 18 अगस्त को स्थानीय अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में खेल के दूसरे दिन करके नाम को घोषित किया गया। यह जानकारी देते हुए साई सेंटर किशनगंज के पदाधिकारी श्यामल चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि कबड्डी में उच्च विद्यालय धनतौला के विक्की कुमार, शाहबाज आलम, अमीत कुमार महतो व अतवारी टुड़ु, रसल हाई स्कूल के हृदय कुमार सिंह, सोन्था उच्च विद्यालय के नुसरत हासमी, उच्च विद्यालय तुलसिया के मो महबूब आलम, मध्य विद्यालय खगड़ा के मो।युसुफ तथा कबड्डी बालिका वर्ग में बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज की सोनी कुमारी, आशालता मध्य विद्यालय की विजेता कुमारी भंट्ट, बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज की पूजी कुमारील व प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय खगड़ा की दीपा कुमारी, उच्च विद्यालय तुलसिया के रुकमनी कुमारी ,मेनसुना बेगम व नीलू कुमारी का चयन किया गया है।

इसी प्रकार खोखो में आशालता मध्य विद्यालय की करण थापा, संजय कुमार, मुकेश मुर्मू, अमीत कुमार, रजनीश भाष्कर, निरंजन कुमार,रामचन्द्र यादव, गोपाल कुमार यादव, मध्य विद्यालय खगड़ा के मो। युसुफ व फिरोज अली का चयन प्रमंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

इसी प्रकार एथलेटिक्स बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में सकत जहांगीर, मो, महबूब आलम व रजनीश भाश्कर, 400 सौ मीटर की दौड़ में सकत जहांगीर, अब्दुल मालिक, अमित कुमार, 800 मीटर दौड़ में मो.हतीम, मनाजिर हसन, फिरोज अली व 1500 मीटर दौड़ में अंजार आलम, फिरोज अली व मो हतीम का चयन किया गया है। वही बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में कुमारी प्रियंका, दीप कुमारी , सीमा दास, 200 मीटर दौड़ में असियाना प्रवीण, नूर चरचरम, कुमारी प्रियंका का चयन प्रमंडलीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

No comments:

Post a Comment