Thursday, September 17, 2009

एसएसबी ने सूझबूझ से मामला का किया निपटारा

मंगलवार को एसएसबी 28 वीं बटालियन के लालपानी कैंप के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों में नोकझोंक हुई । जिससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंप का घेराव किया। यह सूचना पाकर डिप्टी कमांडेंट आनंद कुमार करीब 8।00 बजे रात में अररिया से लालपानी कैंप पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषी जवानों पर कार्रवाई होगी। हमलोग आपकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। मारपीट झगड़ा करने के लिए नहीं, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

गौरतलब है कि मंगलवार को मो. मुस्मिुद्दीन निवासी लालपानी अपने घर से फतेहपुर हाट अपने दुकान जा रहा था। साइकिल में दुकान का सामान था। जिसे कुछ जवानों द्वारा तलाशी के बाद जाने के क्रम में एक जवान से नोकझोंक हो गयी। कहासूनी के बाद मारपीट होने से ग्रामीण भड़क गये और धीरे-धीरे सैकड़ों लोगों ने कैंप का घेराव किया। सबेरे आम जनता के समक्ष बैठक की गयी । दोषी जवान को तत्काल वहां से हटाया गया और दंडात्मक कार्रवाई की आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। बैठक में थानाध्यक्ष फतेहपुर नीरज कुमार, अंचल निरीक्षक समीर कुमार, प्रखंड प्रमुख इसमाइल आजाद, मुखिया अवधेश प्रसाद सिंह, उपमुखिया मेघूलाल ऋषिदेव, पं.स.स. भोला हरिजन, किस्टो प्रसाद मंडल, ओमप्रकाश मंडल, काली प्रसाद सिंह, हसनैन मिर्जा एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment