Thursday, September 24, 2009

धरना की सफलता को ले अभिकर्ताओं की बैठक

स्थानीय एलआईसी शाखा कार्यालय में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अभिकर्ताओं ने स्वरूप कमीशन के विरोध में आगामी 25 सितम्बर को शाखा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्श की तैयारी पर चर्चा की। इस बाबत अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष सी।एम. सिंह ने बताया कि स्वरूप प्रतिवेदन लागू होने से देश के तीस लाख से अधिक अभिकर्ता बेरोजगार हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि न्यूनतम व्यवसाय गारंटी, यूलिप का समय परिवर्तन, बीमा अधिनियम 1938 का परिवर्तन प्रतिवेदन आदि कई मांगों को लेकर अभिकर्ताओं का विरोध जारी रहेगा। बैठक में संघ के सचिव नुरुल इस्लाम, सुनीलकांत सिंह, दिलीप सिन्हा, अजय सिन्हा, अमित दास, नारायण घोष, शिबु घोष, शिवशंकर गुप्ता, सुरेश जैन, मो. तस्लीमुद्दीन, नोनी सिंह, अताउर रहमान, सुजीत सिंह, के.के. पाठक, साजिद अख्तर राजा, तन्जमूल आलम, अरुण यादव, फारुक आलम,मनोज दास, श्यामल दास, मुतंसिर आलम व अन्य अभिकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment