Thursday, September 24, 2009

गबन : मजदूरों के खातों से निकाल ली गयी राशी

स्थानीय प्रखंड के लौचा पंचायत में नरेगा के तहत पंजीकृत मजदूरों का मजदूरी कार्य समाप्ति के पांच माह बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। पंचायत अधीन तीन योजनाओं में करीब एक सौ मजदूरों ने कार्य किया है। बतौर अग्रिम चार सौ रुपये दिये जाने के बाद मजदूरी का भुगतान लंबित है। जबकि पंजीकृत मजदूरों के लौचा डाकघर बचत खाता से रकम की निकासी कर ली गयी है।

बुधवार को करीब पचास पंजीकृत मजदूरों ने जाबकार्ड व पासबुक दिखाते हुए यह जानकारी दी। लौचा श्रमिक सहयोग समिति के सचिव शफीक आलम ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक सीमांत मोहन व पोस्टमास्टर की मिली भगत से मजदूरों का मजदूरी गबन कर लिया गया है। जबकि खाता मजदूरों के पास नहीं होकर उक्त दोनों ने रखा है। पंजीकृत मजदूरों में रीतेश पासवान, मालती देवी, महेन्द्र पासवान, नमीता देवी, खुर्शीद आलम, सीता देवी, योगेन्द्र पासवान, अशोक हरिजन, शंकर हरिजन, बरसातु, तमन्ना, महेन्द्र,साकिर आदि के नाम हैं जिनके खाते में शेष राशि शून्य है। जबकि मजदूरों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

इस संबंध में पंजीकृत मजदूरों ने जिला पदाधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष, एसडीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से गुहार लगायी है। जबकि श्रमिक नेता श्री आलम द्वारा रोजगार सेवक के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व निरीक्षक न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के कार्यालय में ज्ञापांक 143 दिनांक 18.09.09 के तहत वाद भी दायर किया है।

No comments:

Post a Comment