Wednesday, September 2, 2009

कंप्यूटर जिंदगी का अंग,सभी को सीखना चाहिए:डीईओ

तीन माह के कम्प्यूटर कोर्स में उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानंद मंडल के हाथों 01 सितम्बर को डिग्रियां वितरित की गई। अपने भाषण में डीईओ सी. एन. मंडल ने कंम्प्यूटर की ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कम्प्यूटर को जीवन का अंग और तरक्की का सबसे आसान जरिया बताया। कनवोकेशल सेरोमनी की अध्यक्षता करते हुए इंसान कालेज के प्रोफेसर मजाहिरुल हसन ने विस्तार से कम्प्यूटर की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डिग्री लेने वाले छात्र शमशेर खान एवं छात्रा मधु कुमारी हैं। इन कनवोकेशन में पद्यश्री डा. सैयद हसन, मजाहिरुल हसन, अब्दुल अहमद, डा. शाकिर अली, रघुवंश प्रसाद, मो. अशफाक शफा सैयद हफीज, रजा सैयद हफीज, निगार सैयद हसन, उरुसा बाजी, जमील अहमद इत्यादि शिक्षक गण तथा इंटर हाईस्कूल के वरिष्ठ अध्यापक पवन जी भी शामिल थे। गौरतलब है कि इंसान स्कूल सह कालेज में कम्प्यूटर ब्रांच के मुख्य संचालक पद्यश्री डा. सैयद हसन के बेटे रजा सैयद हफीज हैं।

No comments:

Post a Comment