Wednesday, September 16, 2009

सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएनएल पसार रहा हैअपना पांव

आधे दर्जन नये वीटीएस के साथ बीएसएनएल सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। आने वाले कुछ महीनों में ही बीएसएनएल ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड के हर आंगन तक पहुंच बीएसएन पहुंच जायेगा। यह बात टीडीए अखिलेश चंदा ने शनिवार को कहीं। वे बीएसएनएल फ्रेन्चाइजी मीट के दौरान बोल रहे थे। ठाकुरगंज दूरभाष केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में श्री चंद्रा ने बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए यह दावा किया कि बीएसएनएल ही एम मात्र ऐसा नेटवर्क है जो देश के हर कोने में सर्व सुलभ है।

ठाकुरगंज में जल्द ही थ्रीजी मोबाइल सेवा एवं वाई फाई ब्राडबैंड सेवा चालू होने की बात कहीं। श्री चंद्रा के अनुसार बूटीझाड़ी, तैयबपुर व असलडांगा में वीटीएस जल्द ही काम शुरू कर देगा। वहीं पिपरीथान, सखुआडाली एवं साबोडांगी में वीटीएस प्रस्तावित होने की बात उन्होंने कहीं। इसी दौरान उन्होंने ठाकुरगंज में पोस्टपेट बिल के भुगतान की सुविधा की भी घोषणा की। कार्यक्रम में दिलीप इलैक्ट्रोनिक्स के प्रमोद डोकानिया ने बीएसएनएल के नये उत्पादों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में किशनगंज एसडीओ प्रियरंजन, ठाकुरगंज एसडीओ शम्स जेड एवं किशनगंज जीटीओ के अलावे दर्जनों विक्रेता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment