Thursday, September 24, 2009

डेढ़ करोड़ की लागत से समाहरणाय परिसर का होगा विकास : डीएम

लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से समाहरणाय परिसर, अनुमंड कार्यालय परिसर का होगा वांछित विकास। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद 23 सितम्बर को अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य है इन परिसरों का अपेक्षित विकास एवं सौन्दर्यीकरण।

उन्होंने बताया कि इसी परिसर में बनेगा सूचना भवन एवं योजना भवन जिसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं उपविकास आयुक्त ललन जी, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, कार्य पालक अभियंता सच्चिदानंद पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक रवीन्द्र शर्मा, शिक्षा विभाग के प्रवीण कुमार सिंह तथा भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि।

No comments:

Post a Comment