Thursday, September 17, 2009

ऋण शिविर में करोड़ों की परिसंपत्तियां वितरित

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में स्थानीय टाउन हाल में बुधवार को आयोजित ऋण शिविर में कुल 1176 लाभुकों के बीच पांच करोड़ दो लाख पचास हजार रुपये की परिसंपत्तियां वितरित की गई।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नावार्ड के डीडीएम ने लाभुकों से कहा कि ऋण का सदुपयोग कर इसे समय पर अवश्य लौटा दें। ग्रामीण बैंक द्वारा प्रथम बार सूखा प्रभावित 145 लोगों के बीच 14 लाख 50 हजार रुपये ऋण दिए गए। वहीं छतरगाछ शाखा द्वारा पहली बार चाय बागान के लिए किसानों को ऋण बांटे गये।

इसके अलावे मधुमक्खी पालन, शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, पावर टिलर मशीन, टेम्पो, ट्रैक्टर, दुकान आदि के लिए ऋण वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन छतरगाछ शाखा के प्रबंधक विजय कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर अग्रणी बैंक के एलडीएम गुप्ता जी, क्षेत्रीय प्रबंधक बी.पी. राय, शाखा प्रबंधक राजनारायण प्रसाद, नकी अनवर, यमुना प्रसाद पोद्दार, अब्दुर रउफ, आर.एल. दास, मो. महमूद आलम, देवानंद मिस्त्री, भानू कुमार घोष, निर्मल कुमार बोसाक, साकेत कुमार सिन्हा व अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment