Wednesday, September 9, 2009

चंदा के नाम पर ट्रक चालकों से वसूली जाती रंगदारी, जारी

विश्वकर्मा पूजा से लेकर कालीपूजा तक पश्चिम बंगाल की सड़कों पर वाहनों को रोककर चदां वसूली के नाम पर रंगदारी मांगी जाती है। जिससे ट्रक चालक और आम नागरिक परेशान हैं। लाखों रुपये के बजट से होने वाली इन धार्मिक कार्यक्रमों में विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा एवं काली पूजा की रसीदें जारी की जाती हैं। नही देने पर इसके विभिन्न क्लबों द्वारा सड़कों पर जिस प्रकार नंगा नाच किया जाता है उसे रोकने में बंगाल पुलिस हमेशा नाकाम रही है। हालांकि वरीय पदाधिकारियों द्वारा हर वर्ष सड़कों पर जबरन वसूली पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद सिलीगुड़ी ठाकुरगंज स्टेट हाईवे 63 पर बंगाल सीमा से लेकर बागडोगरा तक आधा दर्जन स्थलों पर विभिन्न क्लबों द्वारा जबरन वसूली पिछले एक पखवाड़ा से जोरों पर है।

चक्करमारी, बालुबाड़ी, पीडब्लूडी, बताशी, रथखोला मोड़, नक्सलबाड़ी जैसे स्थानों पर होने वाली चंदा वसूली में हालात यह हो गए हैं कि इस पथ पर चलने वाले बसों से जबरन सामानों को उतार कर चंदा देने के लिए बाध्य हैं। शुक्रवार को खोड़ीबाड़ी में घटित घटना तो एक उदाहरण मात्र है। ट्रक संख्या पीबी 23 डी 5327 का चालक बधाई का पात्र है जिसने लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की तथा अपनी प्रताड़ना की लिखित शिकायत कुर्लीकोर्ट थाना में की। इस मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के युवक उत्तम दास इन दिनों रंगदारी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं, परंतु खुलेआम चंदा वसूली पर कोई असर नही पड़ा है।

No comments:

Post a Comment