Tuesday, September 1, 2009

जिप अध्यक्ष ने किया प्रा. स्वा. केन्द्र का औचक निरीक्षण

पीड़ित जनों की तरफ से मिल रहे शिकायत के बीच सोमवार को जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया एवं खामियों को तत्काल दूर करने के लिए स्थल से ही सिविल सर्जन को समुचित सुझाव दिया। लोगों की शिकायत थी कि स्वास्थ्य केन्द्र में रजिस्ट्रेशन फी एक रुपये के जगह अवैध तरीके से दस रुपये तक ली जाती है एवं वैसे रोगियों के क्रम को भीड़ के बीच आगे कर दिया जाता है। शिकायत के बीच श्री आलम ने शीघ्र ही व्यवस्था परिवर्तन कर लेने की बात करते हुए वैसे कर्मियों को उस काउंटर व टेबूल से हटवाने का तुरंत आदेश दिये एवं भीड़ को देखते हुए पुरुष व महिला रोगियों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर व्यवस्था का आदेश भी दिया। बाद में श्री आलम ने सिविल सर्जन से बहादुरगंज स्वास्थ्य केन्द्र पर एक महिला चिकित्सक को पुन: नियुक्त किये जाने का आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि सीएस आई. डी रंजन ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment