Thursday, September 10, 2009

सड़न तालाब: जेसीआई के खिलाफ कांगेस ने छेड़ी मुहिम

कांग्रेस पार्टी के दिघलबैंक अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख ब्रजमोहन झा उर्फ बमभोल झा, प्रखंड अध्यक्ष पोठिया सह जिला परिषद प्रतिनिधि जहांगीर आलम, प्रमुख दिघलबैक इम्तियाज आलम, कांग्रेस नेता सादिक समदानी, मो। मुसब्बिर आलम, प्रो। शफी अहमद, अतीकुर रहमान आदि ने सांसद प्रतिनिधि सह सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी हसनैन रजा से मिले और उन्हें जानकारी दिया कि जिला में पाट किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने दस करोड़ रुपए से सीमांचल में दस गोदाम और बीस करोड़ रुपए से बीस पाट क्रय सेन्टर बनाने के लिए जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया द्वारा वर्ष 2008 में स्वीकृति दी गई है ।

इस मद में दस प्रतिशत राशि और जमीन बिहार सरकार को उपलब्ध करानी है जिस पर आज तक कार्य नही शुरू हुआ। साथ ही यह भी बताया गया कि इसी योजना के साथ पांच करोड़ रुपए बतौर सड़न ताल अनुदान जिला के 50 किसानों को मिलना था जिसका आवेदन फार्म स्थानीय जेसीआई कार्यालय में जमा कराया गया है , उसका आज तक अता-पता नही हैं। किशनगंज जेसीआई कार्यालय को केवल इतनी जानकारी है कि पाट गोदाम और क्रय सेन्टर बन जाने के बाद ही जिले में पांच करोड़ रुपए चयनित किसानों को सड़न ताल बनाने के लिए बतौर अनुदान दिया जाएगा। इससे पहले सांसद प्रतिनिधि श्री हसनैन बताया कि किसानों की मांग और नौ सितम्बर को जागरण में प्रकाशित खबर की कटिंग सांसद मौलाना असरारुल हक को जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया के मुख्य कार्यालय दिल्ली से पता करने के लिए आज सौंप दिया गया है।

No comments:

Post a Comment