Friday, September 25, 2009

तीस्ता-तोस्ता ट्रेन से 17 बोरा विदेशी समान जब्त, हड़कंप

कस्टम एवं आरपीएफ के संयुक्त रूप से तीस्ता-तोस्ता ट्रेन(3142) के लीज एसएलआर में गुरूवार को की गई छापेमारी में 17 बोरा विदेशी समान जब्त किया है। हालांकि समाचार प्रेषण तक बोरा को नहीं खोला गया और न ही सीजर लिस्ट बनाया गया था। फिलवक्त जब्त सामानों को पार्सल कक्ष में रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई महीनों से कस्टम एवं आरपीएफ ने दार्जलिंग मेल, कंचन जंघ्घा, कामरूप एक्सप्रेस ट्रेनों में छापेमारी करने का प्रयास किया लेकिन रेलवे कर्मियों के असहयोगात्म रवैया के कारण सफलता नहीं मिल पा रही थी।

लेकिन लगातार समाचार पत्रों में इस प्रकार की खबरें प्र्रकाशित होने पर आलाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट होते ही बुधवार को तीस्ता-तोस्ता एक्सप्रेस से लाखों रूपये के विदेशी समान जब्त कर सबकों चौंका दिया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी डीआरआई लखनऊ निर्देश पर की गई है। उधर छापेमारी से तस्करों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी का नेतृत्व कस्टम अधीक्षक एमएम शर्मा और आरपीएफ इंस्पेक्टर समबीत राय ने की । जबकि सहयोगी के रूप में कस्टम निरीक्षक आर.के.जायसवाल, रमेश शर्मा व आरक्षी, आरपीएफ के अवर निरीक्षक एस.सी.मंडल, सहायक अवर निरीक्षक आर.के.पासी, हेड कांस्टेबुल सत्यदेव सिंह, कस्टम हिरोज कुमार सिंह शामिल थे।

2 comments:

  1. filing of Nomination for 1st phase of assembly election - started in kishanganj -- i request all d visitors to post their opinion regarding candidates of 4 seats of the district ---- gobind behani , kishanganj

    ReplyDelete
  2. Will nitishji,s jadoo work? or last lok sabha result will be repeated ? Will tasllimuddin be able to do miracle for nitishji ,what he did for lalooji ? Who will capture the newly formed --kochadhaman seat ? What is the future of bjp in this muslim-populated districts ? --- People will give answers of all d questions on21 st october --Pl post ur opinion -----Gobind prasad , kishanganj

    ReplyDelete