Saturday, September 12, 2009

दो माह विलंब बाद दिया गया गरीबों को कूपन, आक्रोश : मुखिया

प्रखंड क्षेत्र के हजारों बीपीएल परिवारों को दो माह विलंब से कूपन का वितरण किया जा रहा है। नये सिरे से कूपन का वितरण किये जाने के बावजूद कुछ डीलरों के द्वारा पुराने अप्रैल माह के कूपनों से अनाज दिया जा रहा है। जबकि पुराने कुपनों को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी बीपीएल परिवर के सदस्यगणों के हवाले स्थानीय मुखिया मो. सलमान ने शुक्रवार को दी। बीपीएल परिवार मो. बदरुद्दीन,बबलू, नजरुल इस्लाम फरीउद्दीन टाइगर आदि दर्जनों परिवारों ने बताया कि सुशासन की ढोल पीट रही सरकार सस्ते दामों पर प्रत्येक माह अनाज आपूर्ति किये जाने का बात कह रही है लेकिन बीपीएल धारियों को दो माह लेट कर जून 09 से माह मई 2010 तक 12 कूपन लेकर अनाज दे रहे हैं। यानि कूपन वितरण के पहले ही प्रखंड के 40 हजार 95 परिवारों का राशन माह जून व जुलाई का गायब हो गया। इतना ही नहीं छतरगाछ पंचायत के कुछ डीलर अप्रैल 09 पुराना कूपनों से अनाज वितरण कर रहे हैं। जिसे लेकर मुखिया मो. सलमान द्वारा वैसे कुपनधारियों को पंचायत द्वारा राशन आपूर्ति किये जाने हेतु बीपीएल नम्बर सहित डीलर को लिखित दिये जाने के बावजूद डीलर द्वारा राशन नहीं दिया गया है। इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि वैसे डीलरों को अप्रैल माह का अनाज मिला होगा। एक सवाल पर उन्होंने बतायाकि कूपन खो जाने तथा फेंके जाने की स्थिति में वैसे परिवारों के लिए तत्काल दूसरा विकल्प किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment