Wednesday, September 30, 2009

नियोजक को बंधक बना कर्मियों ने किया पुलिस के हवाले

चा‌र्ल्स रोबर्ट डार्विन नामक गैर सरकारी संस्था के कर्मियों ने 27 सितम्बर को ठगी का मामला उजागर किया। इस आरोप में एक पदाधिकारी को पुलिस के हवाले किया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला क्षेत्रीय पदाधिकारी अबसार आलम को 45 सौ रुपये मासिक मानदेय पर रखा गया था जिसका नियुक्ति पत्र एलपी श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल एक सौ बहत्तर लड़कों को मानदेय पर रखा गया है। सभी से नौ नौ हजार रुपये की अवैध राशि ओमप्रकाश गुप्ता एवं एल पी श्रीवास्तव ने लिया है।

आठ माह कार्य करने के बाद मात्र एक माह का मानदेय दिया है । इसके बाद ओमप्रकाश को बुलाकर सफीर आजम, अफरोज अंजूम, शादीक अनवर, मो. नजम, मो. मगफूर, शहीम कैशर, राजकुमार आदि ने उन्हें ठगी के मामले में थाना प्रभारी कोचाधामन के हवाले कर दिया। इस मामले के भंडाफोड़ में मास्टर मुजाहिद आलम की खास भूमिका रही। पूछताछ के क्रम में थानाप्रभारी राजीव कुमार कई बड़े लोगों का हाथ बताए जिसमें एनजीओ के अध्यक्ष डा. अनिता सिन्हा मुख्य हैं।

No comments:

Post a Comment