Monday, September 7, 2009

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

स्थानीय लाईन उर्दू मध्य विद्यालय में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को सम्मान के साथ याद करते हुए बच्चों को डा. सर्वपल्ली बनने की प्रेरणा दी और आदर्श नागरिक बनाने के लिए शपथ लिया। शिक्षक दिवस का आयोजन विद्यालय छात्र सरकार के प्रधानमंत्री सुश्री एजाज फात्मा एवं उपप्रधानमंत्री मो. इम्तियाज ने किया। विद्यालय के सभी छात्रों ने अपने शिक्षक को फूलमाला से स्वागत किया। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने भी मुख्यमंत्री पोशाक योजना अंतर्गत वर्ग सात एवं आठ के छात्राओं को पोशाक बनाने के मद में सात रुपये प्रति छात्रा के दर से निर्धारित राशि को किशनगंज पोस्ट आफिस में तथा केनरा बैंक में खाता खोलवाकर उनके खाता में जमा राशि के साथ पासबूक छात्राओं को उपलब्ध कराया। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने छात्रों को राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment